lossing of new connection land line phone

महोदय मै कन्हैयालाल रैगेर {ग्राम- गुदलिया } बांदीकुई का रहने वाला हूँ मने दिनांक २५-१०-२००४ को गुदलिया एक्सचेंज से नए टेलीफोन कनेक्शन के लिए उप मंडल अधिकारी {तार} बांदीकुई आफिस में आवेदन किया था इसके लिए मुझे डिमांड नोटिस उसी दिन जरी करदिया गया था जिसके मिलने पर मैंने बतौर मांग पत्र संख्या [P2/GDL/04-05/66] के संधर्भ में Rs 500/ डाकघर {मण्डी-बांदीकुई} में दिनांक 25-10-2004 को जमा करवा दिया था! तब मुझे बोला गया था की आपका प्रतीक्षा सूचि में नम्बर है वर्ष 2007-08 में मेरे से बाद में जिन लोगो ने आवेदन किया था उन लोगो के नए फोन लग गए ? तो मने बी एस एन एल के बांदीकुई कार्यालय में पता किया {SDO-TELEGRAF} बांदीकुई ने मुझे बताया की आपकी फाइल खो गयी है . हम कुछ नहीं कर सकते है जबकि मेरे पास मांग पत्र की एक कॉपी[SDOT-TELEGRAF] की मोहर लगी हुई है . और जमा कराये गए RS500/की रशीद भी मेरे पास उपलब्ध है .महोदय ! इस फ़ोन के चक्कर में मुझे कई हजारो रुप्प्ये का नुकसान हो चूका है .अब मै क्या करू ? मुझे कोई रास्ता दिखाए !

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.